1. यह योजना दैनिक भास्कर समूह के मौजूदा पाठकों तथा जो पाठक भास्कर से जुड़ना चाहते हैं, दोनों के लिए मान्य है।
2. प्रकाशित कूपनों में से कोई भी 30 स्टैंडर्ड एवं 5 मास्टर कूपन चिपका कर फॉर्मेट पूरा कर सकते हैं।
3. फॉर्मेट में एक कूपन एक बार ही चिपकाना होगा। एक कूपन
4. कूपन फॉर्मेट व कूपन की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी।
5. प्रतियोगिता फॉर्मेट जमा करने की अंतिम तिथि भास्कर में प्रकाशित की जाएगी।
6. गारंटीड इनाम केवल ऑफलाइन (फ़िज़िकल फॉर्मेट के जरिए) खेलने वाले भागीदारी को मिलेगा।
7. विजेता का चयन लकी ड्रा द्वारा किया जाएगा।
8. दैनिक भास्कर के कर्मचारी, उनसे सम्बंधित व्यक्ति, वितरक व एजेंट इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं।
9. देश के किसी भी कानून के तहत अगर विजेता का कोई भी दायित्व बनता है तो विजेता स्वयं उसका वहन करेगा।
10. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद का निराकरण माननीय न्यायालय, भोपाल के द्वारा किया जायेगा।
11. योजना से सम्बंधित सभी अधिकार डीबी कॉर्प लि. के पास सुरक्षित हैं।